कृषिगत समाज के आराध्य भगवान बलराम जी के जन्मोत्सव पर किरार समाज द्वारा पिपरिया में भव्य किरार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 20000 समाज बंधुओ ने भाग लिया कार्यक्रम में भाग लेने किरार समाज समिति नरसिहपुर के नेतृत्व मे किरार भवन तेंदूखेडा से कृषि मंडी पिपरिया तक सैकड़ों फोर व्हीलर वाहनो की रैली डोभी, बुरकुंडा ,गुटौरी, देवरी,राजमार्ग,सिंगोटा,खुलरी,अजंसरा,सीहोरा,चिरचिरा,मिढवानी माता मंदिर, बोहानी,कौडिया,गाडरवारा,पौडार तिग्ड्डा, होते हुए पहुँची, रास्ते में रैली का भव्य स्वागत उक्त ग्राम के समाज बंधु व अन्य समाज बंधुओ ने बाजे के साथ बहुत ही उत्साह पूर्वक किया,डोभी व खुलरी में भव्य स्वागत किया गया, ग्राम डोभी मे श्री मनोज राय व सूर्यकांत जी ने व चिरचिरा मे लोधी समाज व अन्य क्षेत्र वासियो के द्वारा भव्य स्वागत किया गया, मिढवानी माता मंदिर पर श्री कुँवर राजा एवं उनकी पत्नी श्रीमति डाली द्वारा भव्य स्वागत कर स्वल्पाहार कराया, पिपरिया कार्यक्रम में उपस्थित समाज बंधुओ ने सामाजिक रीतिरिवाजो पर चर्चा कर उनके क्रियान्वयन पर जोर दिया,होशंगावाद किरार समाज की ओर से रैली में शामिल सभी समाज बंधुओ व पदाधिकारीयो का गरिमा मय स्वागत किया गया, मंच पर अन्य सभी समाजो के गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित थे जिनका स्वागत किया गया कार्यक्रम में माननीय मुख्य मंत्री जी का अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण कार्यक्रम में आगमन नही हुआ कार्यक्रम में माननीय श्री रामपाल सिह लोक निर्माण एवं विधि विधायी मंत्री म.प्र.शासन,एवं ठाकुरदास नागवंशी विधायक पिपरिया विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे,किरार समाज समाज समिति नरसिहपुर की ओर से सभी समाज बंधओ का बहुत बहुत आभार व रैली का स्वागत करने के लिए उक्त अन्य समाज बंधुओ का किरार समाज की ओर से बहुत बहुत आभार,धन्यवाद.....जगदीश पटैल एडवोकेट अध्यक्ष किरार समाज समिति नरसिहपुर.
There are 0 comments on this post
Please Login to Post Comment !