नर्मदांचल की गौरवपूर्ण धरती पिपरिया नगर में आज दिनांक 13 अगस्त 2017 हर छट को धरणीधर भगवान बलराम का जन्मोत्सव वृहद रुप से मनाया गया जिसमें लगभग 20 हजार की संख्या में उपस्थिति रही |
कार्यक्रम में प्रातः 9:00 बजे किरार भवन में एकत्रीकरण हुआ | जहां पर भगवान बलराम , करौली मैया की पूजन की गई | जहां से 10:30 बजे रैली निकाली गई |
रैली मे ग्राम ग्राम से अनेकों प्रेरणादायक, रचनात्मक एवं कृषि से संबंधित मन मोहक झांकियां रही , जो शोभायात्रा की आकर्षण के केंद्र बनी रही | शोभायात्रा में पहले माताएं बहने कलश लेकर ड्रेस में चल रही थी , 11 घोड़े चल रहे थे, रैली में बहुत से भजन मंडल झांकियां थी |
रैली का जगह-जगह व्यापारी बंधुओं व नगर वासियों के द्वारा स्वागत किया गया | एवम जलपान कराया गया | रैली नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई मंगलवार चौराहा सीमेंट रोड से होते हुए , नवीन मंडी प्रांगण पहुंची |
जहां पर भगवान बलराम के पूजन किया गया व मंडी अध्यक्ष दिनेश पटेल , मेहरबान सिंह पटेल, हेमराज पटेल के द्वारा अतिथीयो का स्वागत किया गया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक भगवत सिंह जी पटेल के द्वारा की गई |
जिसके सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष प्रभात चौधरी के द्वारा प्रस्तावना रखी गई जिसके पश्चात श्री जसवंत पटेल साहब , श्री शैलेंद्र पटेल , श्री जगदीश पटेल, श्री शंकर सिंह पटेल , उदयपुरा विधायक श्री रामकिशन जी पटेल, वंदना पंडा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी ठाकुर रामपाल सिंह सम्मानित चौधरी दर्शन सिंह श्रीमती पुष्पलता चौधरी पूर्व विधायक भैयाराम जी पटेल ने संबोधित किया |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह जी आमंत्रित थे अचानक तबीयत खराब होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके जिन्होंने खेद जताते हुए वहीं से दूरभाष के माध्यम से सभा को संबोधित किया और जल समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए दुधी नदी पर डैम निर्माण आश्वासन दिया |
महिला अध्यक्ष संध्या सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया |
कार्यक्रम में भोजन प्रसादी की व्यवस्था रखी गई थी जहां पर सभी ने प्रसादी ग्रहण की |
कार्यक्रम मैं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना की
भवदीय - किरार क्षत्रिय समाज पिपरिया
There are 0 comments on this post
Please Login to Post Comment !