पानी पानी के बिना जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती। दोस्तों आपने कही दीवारों पर लिखा हुआ बहुत पढ़ा होगा जल हे तो कल हे या रहिमन पानी रखिये बिन पानी सब सुन आजकल टीवी पर news में हम अक्सर पानी की कमी के बारे में देखते रहते है कही लोगो को पीने का पानी भी समय से नही मिल पाता कही तो समस्या और भी बड़ी हे। हम अक्सर देखते है कि सरकार ट्रैन से या टेंकर से पानी पहुचाती हे। और धीरे-2 यह समस्या बढ़ती ही जा रही है। इन सब के बाद भी हम अक्सर हम यह देखते है कि पानी को कुछ लोग व्यर्थ ही बहाते रहते है। अब समय आ गया की हमें पानी को लेकर के गंभीर हो जाना चाइए । सरकार पानी की समस्या से निपटने का प्रयास कर रही है लेकिन अब हमें भी अपनी जिमेदारी समझते हुए पानी बचाने की तरफ ध्यान देना चाइए। इस तरह हम पानी बहा कर आने वाली पीढ़ी को किस तरह की दुनिया गिफ्ट करेंगे । आज हम सब को पानी को व्यर्थ बहने से रोकना होगा साथ ही अपने साथी को इसके लिए समझाना होगा। हमे पता है जब वर्षा होती है तो उसका पानी नालियों से बह कर नदी ने और नदी से फिर सागर में चला जाता है हम इस पानी को नदी में जाने से रोक ले और वर्षा का पानी हम तालाब में या फिर जगह जगह गहरे गड्ढे बना कर इकट्टा कर सकते हे इस तरह इकट्टा किया हुआ पानी को हम जानवर को पिलाने और खेतों को पानी पिलाने में उपयोग कर सकते हे। इस तरह हम जमींन का पानी कम से कम उपयोग करेंगे और जो पानी हमने गड्ढे बना कर या तालाब बना कर इकट्टा किया है वह से भी थोड़ा-2 जमींन के अंदर जायेगा तो पानी का लेवल बढेगा। और शायद यह पानी की समस्या से लड़ने में हमारी helf करेगा। हम गड्ढे और तालाब के निर्माण में मनरेगा योजना की help भी ले सकते हे बस इस दिशा में सबको मिलकर प्रयास करना होगा क्योंकि पानी की समस्या सबकी हे इससे पहले यह समस्या बहुत विराट हो जाये हमे इससे निपटने के उपाय कर लेने चाइए जय हिंद जय भारत जय श्री राम Gajendra Malav
There are 5 comments on this post
Thank you
Reply 29th Sep 2017Beautifull
Reply 24th Oct 2017nice
Reply 24th Oct 2017thanks
Reply 25th Oct 2017thanks
Reply 17th Nov 2017Please Login to Post Comment !