सुनेल में धाकड़ महासभा और धाकड़ समाज के तत्वावधान में भगवान श्री धरणीधर का विशाल जुलूस निकाला गया। समाज के बन्धुओ, माताओं, बहनों, युवा साथियो ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जिसमे धाकड़ समाज के आस पास के गाँवो के लोगो ने भाग लिया । महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर चल रही थी । पुरुष और युवा साथी ढोल और डीजे की धुनों पर जयकारों के साथ नाच गा रहे थे। मार्ग में श्री धरणीधर का जगह जगह सामाजिक बंधुओ ने पूजा कर स्वागत किया ।
धाकड़ युवा फ्रेंड्स क्लब के नेतृत्व में धाकड़ समाज के 80 गांव के युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
धाकड़ युवा फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों ने सुबह जोनपुरा बालाजी के मंदिर प्रांगण के पास वृक्षारोपण किया।
There are 0 comments on this post
Please Login to Post Comment !